जयपुर ग्रामीण / आमेर
ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
जयपुर हेरिटेज निगम की कार्यवाहक मेयर बनी, कुसुम यादव
जयपुर हेरिटेज नगर निगम मे निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव कार्यवाहक मेयर बनगई है। यादव का कार्यकाल 60 दिन रहेगा । पार्षद चुनाव के वक्त भाजपा ने कुसुम यादव को टिकिट नही दिया था इस के बाद कुसुम बागी होकर निदलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी थी हालाकि चुनाव चुनाव जीतने के बाद यादव ने भाजपा को संर्थन दिया था । तब बीजेपी ने उन्हे मेयर पद का उम्मीदवार भी बनाया था यादव भाजपा के कार्यकर्ता अजय यादव की पत्नी है। वही कुसुम खुद भी दुसरी बार नगर निगम मे पार्षद बनी ।
इस से पहले वह सांस्कतिक समित की अध्यक्ष भी रह चुकी है। इससे पहले नगर निगम हेरिटेज मे कांग्रेस पार्टी के 8 पार्षद बिना शर्त भाजपा मे शामिल होगये थे निलंबित मेयर मुलेश गुजर की कार्यशैली से परेशान होकर कांग्रेस पार्टी के 1 2 से ज्यादा पार्षद पिछले 3 महीने से भाजपा नेताओ के संपर्क मे थे इनमें सिविल लाइन, आर्दश नगर और किशनपोल विधानसभा के पार्षद थे ये लोग मुनेश गुजर से प्रताडित होकर उन्हे पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे.थे 2। सितंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड से इन पार्षदो की अनौपचारिक मुलाखात हुई थी इस मे से 8 पार्षदो ने उसी वक्त बीजेपी मे आने का फैसला किया । बीजेपी प्रेदेश अध्यक्ष मदन राठौड और यूडीएच मंत्री झांबर सिंह खर्रा को विना शर्त बीजेपी जाँइन करने का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र दिया