प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बढूपर में छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिला के मोहनियां प्रखंड का है। जहां स्वच्छता पखवारा के तहत मंगलवार को प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बढूपर में शिक्षक तथा छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वयं साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने बताया कि हम सभी को अपने आसपास हमेशा साफ सफाई रखना चाहिए। इससे हम बीमारियों से बच सकते है। साथ ही आस पास का वातावरण भी अच्छा रहेगा। घर या आसपास साफ सफाई का नहीं होना बहुत सी बीमारियों को बुलावा देना है। बीमारियों के इलाज में ही सारे धन खर्च हो जाते है तथा गरीबी बढती चली जाती है। अत: आज से हम सभी यह संकल्प लेते है कि अपने शरीर की साफ सफाई के साथ अपने आस पास भी साफ सफाई रखेगें एवं शौचालय का प्रयोग करेगें।

खुले में शौच आदि नहीं करेगें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, डॉक्टर लोकेश कुमार सिंह, संजय पांडे, अजीत सिंह, राकेश सिंह, राजेश प्रसाद धनंजय पाण्डेय, देवव्रत तिवारी, योगेश कुमार, वरीय शिक्षक मिथलेश कुमार, अनिल पाठक, शशांक शेखर, प्रदीप कुमार नागेंद्र सिंह, संजय सेठ शिक्षिका आरती कुमारी, गीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक और ग्रामणी उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

















Leave a Reply