) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गढ़वा कलां में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट धाम की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें आंखों से संबंधित रोगियों की भीड़ रही। वहीं नेत्र विशेषज्ञों की ओर से अत्याधुनिक उपकरणों से नेत्र रोगियों के आंखों की जांच करके निःशुल्क में ड्रॉप, दवाइयां व चश्मा भी वितरित किए गए। शिविर में मौजूद नेत्र चिकित्सक डॉ श्रीकांत पांडेय, डॉ संजय गुप्ता व डॉ विनय मिश्र की ओर से कुल 105 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के 20 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट धाम स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में ले जाया गया।शिविर के संयोजक समाजसेवी लालता प्रसाद मिश्र की ओर से शिविर में शिरकत किए सभी लोगों के प्रति आभार जताया गया। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद से संबंधित सभी मरीज ऑपरेशन के बाद 26 सितंबर को अपने-अपने घर वापस आ जाएंगे।