ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
मिशन वन रक्षण के अंतर्गत गौशालाओं में वृक्षारोपण जारी – पवन सिंघल
जयपुर, निदेशालय गोपालन के समर्थन से द इंडियन फाउंडेशन की टीम राजस्थान में स्थित गौशालाओं, इनके आसपास गौचर भूमि, सार्वजनिक भूमि एवं व्यक्तिगत तौर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है । द इंडियन फाउंडेशन के प्रतिनिधी पवन सिंघल ने बताया कि हमारी टीम फिलहाल बारां, झालावाड, कोटा, बूंदी, नागौर, सीकर, झुंझुनू , अलवर आदि जिलों में संचालित गौशालाओं तक पौधे पहूंचाकर गौशालाओं के सहयोग से रोपण का कार्य करवा रहे हैं । बारां प्रवास के दौरान फाउंडेशन के छोटू राम शर्मा ने टीम के साथ पौध वितरण एवं रोपण कार्य का अवलोकन करके जरूरी सुझाव दिये । रामप्रसाद मीणा ने बताया जालेडा, गोरधनपुरा जागीर,बल्देवपुरा, रायथल,सीसवाली, भटेडी आदि गौशालाओं में पौधे पहूंचाकर रोपण करवाया जा रहा है ।
अशोक शर्मा ने बताया नागौर जिले में वृक्षारोपण गतिविधि की टीम भदाना, डेगाना, सदेकान, खेतोलाव, सोमना, पाटन गढ, रोल आदि क्षेत्र में गौशालाओं से संपर्क कर वृक्षारोपण करवा रही है । उन्होने बताया की नागौर क्षेत्र की गौशालाओं में पौधे लगाने की जगह तो काफी है लेकिन गरमी में पानी की समस्या रहेगी, इसलिये गौशाला प्रबंधकों से आग्रह किया जाता है की वे उतने ही पेड लेकर लगवायें जितनों को आसानी से पाला जा सके । गौशालाओं में चल रहा वृक्षारोपण का कार्य लगातार हुई बरसात के प्रभावित हुआ है ।