123.200 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को ऑटो सहित कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
कैमूर। खबर कैमूर जिला का है। जहां रामगढ़ थाना द्वारा प्रात: गस्ती के दौरान रामगढ़ बाजार स्थित दुर्गा चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। आपको बताते चलें की प्रात: गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति काले रंग का ऑटो जन्दाहा के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा है।
वही सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए जन्दाहा चेक पोस्ट के पास पहुंच कर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी तभी काले रंग का एक ऑटो को देख तलाशी के लिए रोका गया। उक्त ऑटो की तलाशी ली जाने पर ऑटो से कुल 123.200 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही आरोपी की पहचान चंदन कुमार सिंह पिता राजनाथ सिंह ग्राम चिलबिला थाना दिनारा जिला रोहतास को ऑटो और एक स्मार्ट फोन सहित गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी को रामगढ़ थाना कांड संख्या 325/24 तारीख 19 सितंबर 2024 धारा 317 (4) BNS और (30) बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।