राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
बारात आने से पहले ही दुल्हन हुआ फरार ….दूल्हे को साली से करबा दी शादी । लड़की बोली अपहरण कर लिया था प्रेमी ने

समस्तीपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां शादी के दिन ही लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई जब रात में बारात आई तो लड़की की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी गई । लेकिन सुबह होते ही घर से भागी दुल्हन को उसका प्रेमी छोड़ जाता है गांव वापस आकर दुल्हन ने कहा कि उसके प्रेमी मनीष कुमार ने उसका अपहरण कर लिया था अपार्जन लड़की को अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं और प्रेमी भी फरार हो गया है पूरा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है जहां परिजनों ने कहा कि यह लड़की अब इस प्रेमी के साथ रहेगी इसके साथ यह भागी थी जबकि प्रेमी के घर वाले लड़की को अपनाना नहीं चाहते हैं लड़की के भाई ने प्रेमी पर फिर तो करवा दी है वही मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है जी प्रेमी ने लड़की को लेकर भागा था उसका घर मातृ दोष मीटर की दूरी पर है दर्शन पूरा मामला 21 जून की बताई जाती है जहां रोजा थाना क्षेत्र के गांव से विभूतिपुर में बारात आता है लड़की पक्ष के लोग रीति रिवाज के साथ शादी की तैयारी में जुटे थे सुबह 11:00 बजे दुल्हन घर से बाहर किसी बहाने बनाकर निकल गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गए दुल्हन के चाचा ने बताया कि रात 8 बज गए लेकिन लड़की घर लौटकर नहीं आई ।तब फिर क्या था इस घटना से पूरा परिवार परेशान हो गया बारात आई लेकिन दूल्हे को घर बालो ने समझा बुझाकर लड़की की छोटी। बहन से उसकी शादी करा विदा कर दिया ।
वही लड़की का बताना है कि वह मनीष के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी इसे पूर्व मैं भी मनीष कुमार ने उसे भगाने के लिए बोल रहा था लेकिन लड़की भागने को तैयार नहीं थी जिस दिन उसकी शादी थी वह किसी काम से घर के बगल के गाछी में गई थी तो उसे चार-पांच लड़कों ने उठा लिया ।


















Leave a Reply