कैमूर/बिहार
भाजपा नेता डॉ संतोष जायसवाल के पिता का लम्बे इलाज के बाद निधन ।
कैमूर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल के पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री ईश्वरचंद्र जायसवाल का सोमवार शाम में इलाज के दौरान निधन हो गया । डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व अचानक से ब्रेन हेमरेज हुआ , ततपश्चात हमलोग बनारस के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराए ।
चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के बाद सुझाव दिया गया कि ऑपरेशन कराना पड़ेगा । ततपश्चात ऑपरेशन हुआ , ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों द्वारा उनको वेंटिलेटर पर रखा गया । लेकिन 20 दिनों के बाद भी वे वेंटिलेटर से बाहर निकल नहीं पाए, और सोमवार शाम को अंतिम सांस लिए ।
डॉ संतोष जायसवाल के पिता 6 भाई और 3 बहनों में पाँचवे स्थान पर थे , उनका पैतृक निवास नुआंव प्रखंड के अकोल्ही गाँव के रहने वाले थे । लेकिन शिक्षक की नौकरी के बाद वो अपना परिवार लेकर मोहनियाँ में काफी दिनों से रह रहे थे ।
श्री ईश्वरचन्द्र जायसवाल के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं । जिनमें से सबसे बड़े बेटे सुनील जायसवाल स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं तो दो बेटे डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं डॉ संतोष जायसवाल हॉस्पिटल चलाते हैं ।
सबसे छोटे बेटे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल ने बातचीत में बताया कि वे अपने पिता को लगभग 20 दिनों से बनारस में लेकेर भर्ती थे लेकिन असफलता हाँथ लगी ।
उनके अचानक से जाने से परिवार को बहुत बड़ा क्षति पहुँचा है , पूरा परिवार मर्माहत है ।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply