Advertisement

कैमूर-सबके सहयोग से ही होगा शैक्षणिक संस्थानों का विकास प्रभावती सिंह।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

सबके सहयोग से ही होगा शैक्षणिक संस्थानों का विकास प्रभावती सिंह।

दुर्गावती प्रखंड के कल्याणपुर स्थित प्रभावती विद्याभूषण महाविद्यालय के नवनिर्मित सिंह द्वार व चार दीवारी का‌ पूर्व विधायक रामगढ़ प्रभावती सिंह ने उद्घाटन किया। उस समय कॉलेज कर्मियों व स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया। उन्होंने में कहा की सबके सहयोग से ही शैक्षणिक संस्थानों का विकास संभव है। इसके लिए समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा नहीं ,तो धीरे धीरे सभी सामाजिक शिक्षण संस्थान बन्द हो जाएगी और उनकी जगह पर निजी शैक्षणीक संस्थान शिक्षा माफियाओं द्वारा खुलते जायेगे शिक्षा माफियाओं का आधिपत्य भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। उक्त बातें पूर्व विधायक रामगढ़ सह प्रभावती विद्याभूषण महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ प्रभावती सिंह ने रविवार को नवनिर्मित सिंह द्वार व चारदीवारी के उद्घाटन के मौके पर कही । उन्होंने कहा कि सन 1987 में उक्त कॉलेज की स्थापना की गई थी प्रबन्ध समिति को कॉलेज में जल्द चार क्लास रूम बनवाने को कहा गया है। कॉलेज में संसाधन की कमी आड़े नहीं आएगी इसके लिए हम प्रयासरत हैं जो भी कॉलेज में कमी है उसको मैं धीरे धीरे पूरा करूंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज स्थापना का उद्देश्य किसान व मजदूरों के बच्चों को घर में शिक्षा देना था लेकिन आज समाज में निजी स्कूलों व संस्थानों की बाढ़ सी आ गई है। इस दौरान मौके पर प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार सिंह, औद्योगिक संघ के सचिव विकास तिवारी,जय प्रकाश सिंह,विद्यासागर पांडेय,सजीवन साह,अजय सिंह,संजय सिंह,देवेंद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!