Advertisement

पटना में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

http://satyarath.com/

सं० – अनुनय कु० उपाध्याय :

 

बिहार कि राजधानी पटना में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

 

विभाग ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर केमिकल से बने दूध और पनीर को जब्त किया है। चुकी सरकार मिलावटी राशयनिक पदार्थों से बनाये गए दूध, पनीर व खाने के वस्तुओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसे लोग सुरक्षित रह सके। लेकिन बाजारों में मिलावटी व कैमिकल से निर्मित समान की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रहा है।मिलावटी और केमिकल युक्त खाने के सामान से लोग आए दिन गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला पटना राजधानी से सटे मनेर इलाके का है। जहां पटना जिला फूड विभाग के अधिकारी ने मनेर पुलिस के सहयोग से विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर इलाके में हड़कंप मचा दिया है। साथ ही चल रहे मिलावटी व केमिकल से निर्मित दूध व पनीर के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।फूड विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार ने मनेर नगर परिषद के देवी स्थान मोहल्ला के एक दूध व पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैमिकल से निर्मित नकली दूध, पनीर, खोवा और केमिकल फॉर्मलीन सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया है। जिसे बरामदगी के बाद सभी सामान को सील कर दिया है।वहीं बरामद करीब 500 लीटर कैमिकल से निर्मित दूध को नाले में बहा दिया है। वहीं खोवा और पनीर को जब्त कर नष्ट कर दिया। मीडियाकर्मियों को फूड अधिकारी ने बताया कि फॉर्मलीन युक्त समान खाने से कोई भी व्यक्ति को कैंसर हो सकता है। वहीं चर्चपर पेट्रोल पंप के पास भी दूध सेन्टर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में केमिकल से निर्मित सामान जब्त किया है। इधर छापेमारी के दौरान अफरा तफरी मची रही।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!