संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के लिये तिनसो से भी जादा ‘लालपरी’ कि हुवी बुकिंग
सांगली जिला लोकसभा चुनाव के लिये इस बार सात मई के लिये मतदान प्रक्रिया के तहत प्रशासन द्वारा ‘लालपरी’ राज्य परिवहन महामंडल कि तिनसो से भी जादा गाडीयो कि बुकिंग कि गई है । जिला चुनाव कार्यक्रम के लिये प्रशासन कि तय्यारीया अब अंतिम स्थती मे है । चुनाव प्रक्रिया के लिये कोई भी ‘रिस्क’ जिला प्रशासन नही लेना चाहता । ईव्हीएम मशीन पर चुनाव पत्रिका सील करने कि प्रक्रिया शुरु हो गई है । जिले कुल एक हजार आठसो तीस, हातकणंगले के लिये इस्लामपूर और शिराळा तहसील क्षेत्र मे कुल छेसो आठारा चुनाव केंद्र तय किये गये है । स्ट्रॉंग रूम मे कडी सुरक्षा मे ईव्हीएम माशीने रखी गई है । चुनाव तारीख के पहिले इन मशिनो को चुनाव केंद्र मे बाट दिया जायेगा । मिरज कि तहसील अफसर डॉ अपर्णाजी से हमारे संवाद दाता ने बात कि तो उन्होने कहा कि,’हमारी और से जिला चुनाव अधिकारी कि सूचना के अनुसार चुनाव कार्यक्रम कि तयारीया लगभग पुरी हो रही है । इस बार हर एक मतदाता अपना मतदान का पवित्र कार्य निर्भय हो कर निभायें और लोकशाही के इस उत्सव मे शामिल हो जाये इस लिये खास तोर पर हमारी कोशिश जारी है’ । शिराळा तहसील अफसर सु श्री शामला जी ने कहा कि हमारे तहसील क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर जिला चुनाव अधिकारीयो द्वारा निर्गमित सूचनावो के अनुसार कडी सुरक्षा मे चुनाव कार्यक्रम संपन्न होगा । कोई भी अनुचित घटना ना घटे इस पर भी हमारा प्रशासन ध्यान दे रहा है ।
राज्य परिवहन कि तिनसो से जादा गाडिया चुनाव प्रक्रिया मे हिस्सा ले रही है ताकी कोई भी रुकावट इस चुनाव मे ना आये । जिले के आठ विधानसभा चुनाव क्षेत्र मे ३५० बसेस कि बुकिंग हुई है । सांगली लोकसभा क्षेत्र के लिये दोसो पैसठ बसेस बुक है । मिरज विधानसभा क्षेत्र के लीये ४७, सांगली के लिये ५०, पलूस कडेगाव ३९ खानापूर ४९, तासगाव क महांकाल ३७ जत ४० इस्लामपूर ३७ और शिराळा के लिये ५१ बसेस बुक है । लेकिन इस दरम्यान आम आदमी के लिये ‘लालपरी’ कि उपलब्धी पर परिणाम होगा । ऐसा माना जाता है ।


















Leave a Reply