कैमूर/बिहार
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पटेल कॉलेज भभुआ में आयोजित हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता।
लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ में सोमवार को 12 बजे से वाद विवाद प्रतियोगिता करवाया गया। जिसका विषय था ” मतदान प्रतिशत कैसे हो?” इस कार्यक्रम के एंबेसडर डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मंचासिन एनएसएस अधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, ज्यूरी में विशाल कुमार और डॉ रेखा कुमारी, अन्य शिक्षको में डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ सौरभ सिंह विक्रम, डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ सीतारमन पंडित, शोध छात्र श्री नन्दलाल और कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रखर पटेल, रिमझिम कुमारी, आनंद कुमार, मोनू कुमार, शीबा खातून, तौसीफ आलम, अजीत भाई पटेल और सोनू पांडे ने भाग लिया। छात्रों में यह मुद्दा अहम रहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाता जितने ज्यादा संख्या में वोट देंगे उतने ही अच्छे और कर्मठ प्रत्याशी जीत कर आएंगे और देश विकास पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।
इस दौरान छात्रों ने जाति, धर्म , समुदाय, भाषा इत्यादि के आधार पर आम जनों को बांटने वाली राजनीति से दूर रहने की बात की। साथ ही राजनीति में गिरते मूल्य और गरीबी के कठिन मुद्दो पर भी उनकी बहस हुई। इस तथ्य पर सर्व सहमति रही कि कितनी भी चुनौती और शिकायत हो पर वोट की प्रक्रिया से दूर नहीं जाना है। साथ ही वोट अवश्य देना है। एक मत यह भी रहा कि यदि जन प्रतिनिधि का कार्य संतोष जनक नहीं हो तो उस क्षेत्र के युवाओं को मिलकर निर्दलीय प्रत्याशी भी उतारना चाहिए। लेकिन किसी भी हालत में चुनाव में मतदान अवश्य होना चाहिए। ज्यूरी सदस्य विकास कुमार ने कहा कि आज इन आठ बच्चों की आवाज देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज़ है और इनकी सकारात्मकता से हमे भी ऊर्जा मिलती है कि देश का युवा ज्यादा जागरूक है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोक सभा चुनाव 2024 मतदाता शपथ लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंशीधर उपाध्याय ने किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वायु प्रदूषण से बचने के लिए सांस लेना बंद नहीं कर सकते उसी तरह राजनीति को स्वच्छ देखना चाहते हैं तो अपना वोट अपना कर्तव्य का पालन अवश्य करें। वॉलंटियर्स में गोल्डन कुमार, अंकित, आदित्य और अतुल आनंद ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी। इन सभी कार्यक्रमों को कॉलेज के वेबसाइट, फेसबुक पेज, सीइओ पोर्टल, जिला कैमूर के एक्स और फेसबुक हैंडल पर भी अपलोड किया जाएगा।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें