Advertisement

अमरावती-भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने बैठक में कहा कि मोदी के हवा के गुब्बारे में कोई न रहे

http://satyarath.com/

भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने बैठक में कहा कि मोदी के हवा के गुब्बारे में कोई न रहे

(रामचंद्र मुंदाने अमरावती संवाददाता)

कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुईं और अमरावती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही नवनीत राणा का बयान इस समय राज्य के साथ-साथ पूरे इलाके में खूब चर्चा में है. जानिए उन्होंने क्या कहा और 2019 में अमरावती में क्या थे हालात. 2019 के चुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए नवनीत राणा इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । महागठबंधन में सहयोगी दलों के विरोध को धुत्कार्ते हुए बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है । उनका प्रचार अभियान इस समय पूरे जोरों पर है । सोमवार को आयोजित एक चुनाव प्रचार बैठक मे मोदीजींकी हवा है’यह गुब्बारेमे कोई न रहे। 2019 में जब मोदी की हवा थी। तब भी मैं निर्दलीय चुनकर आई थी। लेकिन उनके दिए गए इस बयान से बीजेपी कार्यकर्ताओं की भौंहें चढ़ गई हैं ।
नवनीत राणा के भाषण की क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को ग्राम पंचायत की तरह लड़ना चाहते हैं. हमें बारह बजे तक सभी मतदाताओं को बूथ पर लाना है. सभी को मतदान करना चाहिए.
नवनीत राणा ने सफाई देते हुए कहा कि मोदी के सामने कोई भी विपक्षी व्यक्ति नहीं है. मोदी जी हवा थी । है ।और भविष्य में भी रहेगी । देश की प्रगति के लिए मोदीजी जरूरी हैं. 2024 में मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि विरोधियों को गलत संपादन करने के बजाय जनता के हित की बात करनी चाहिए ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!