कैमूर/बिहार
स्थापना दिवस के 130 वें वर्ष के अवसर पर सोनहन पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा वरिष्ठ ग्राहकों को किया गया सम्मानित।
भारत के सार्वजनिक बैंकों में अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक ने अपना 130वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया। इस उपलक्ष में पंजाब नेशनल बैंक स्थापित शाखा सोनहन के द्वारा वरिष्ठ तथा गणमान्य ग्राहको के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक चंदन राज के द्वारा केक काटने के उपरांत ग्राहको को वित्तीय समावेशन के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही लोगो को बैंक की अन्य सुविधाएं के बारे में जानकारी दिया। सुर्दशन प्रसाद सिंह (पूर्व प्रध्यानाध्यापक (कुदरा विद्यालय) ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, नन्दू कुमार, ध्रुव तिवारी, गंगाधर गुप्ता समेत अन्य वरीष्ठ नागरिक व उपस्थित मीडिया बंधुओ को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें