खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर एसआईआर कार्यों का लिया जायजा

सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने शनिवार को जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में गणना प्रपत्र संग्रहण व डिजिटाइजेशन के कार्य में प्रगति की जांच के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं व बीएलओ से कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरदा में भाग संख्या 194, 195 एवं 196 बूथ क्षेत्र के मतदाताओं से चर्चा करते हुए गणना प्रपत्रों को भरने और उन्हें यथाशीघ्र सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा करवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, बीएलओ और सुपरवाईजरों को भी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर डिजिटाइजेश्न कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी रसाल मीणा एवं साहिल सेन द्वारा गणना प्रपत्र वितरण एवं भरे हुए फार्म का पुनः संग्रहण की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान काना राम ने मतदाताओं द्वारा भरे जाने वाले गणना प्रपत्र का अवलोकन कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना फार्म संकलित करने के साथ ही समय पर डिजिटाइजेशन करते हुए त्वरित गति से कार्य किया जाए तथा फील्ड में भ्रमण के दौरान सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित नहीं रहे, ताकि प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) के तहत जिले में अब तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 10 लाख 54 हजार 343 मतदाताओं में से 7 लाख 21 हजार 679 मतदाताओं के फॉर्म का डिजिटाइजेशन किए जा चुके है। इस प्रकार जिले में लगभग 68.45 प्रतिशत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन दर्ज (डिजिटाइज) कर दिए हैं। जिसमें गंगापुर सिटी में 1 लाख 85 हजार 720, बामनवास में 1 लाख 85 हजार 804, सवाई माधोपुर में 1 लाख 82 हजार 229 तथा खण्डार में 1 लाख 67 हजार 926 मतदाताओं के ईएफ प्रपत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गणना पत्र ऑनलाइन करने का काम 4 दिसम्बर, 2025 तक चलेगा। मतदाताओं और बीएलओ की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 2002 की पिछली मतदाता सूची में विवरण खोजने हेतु नई सर्च सुविधा प्रारंभ कर दी गई है जो बहुत ही सरल और सुविधाजनक है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा voter.eci.gov.in पर पिछली एसआईआर की मतदाता सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक नई सर्च सुविधा प्रारंभ की गई है, जिसके तहत अब मतदाता अपने नाम एवं रिश्तेदार के नाम के आधार पर पिछली एसआईआर की मतदाता सूची में अपना विवरण ढूंढ सकते हैं। इस नई सुविधा से मतदाताओं को स्वयं एवं बीएलओ को उनकी मैपिंग करने में अत्यधिक सुविधा हो जाएगी और ऐसे मतदाता जिनकी मैपिंग अभी तक करने में देरी लग रही थी, उनके लिए भी अब इस सुविधा से मैपिंग करना बहुत आसान हो जाएगा। ऐसे मतदाता जिनकी मैपिंग हो जाती है, उन्हें एसआईआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस दौरान निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा voter.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की चरणबद्ध प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने उपस्थित मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने परिचितों, परिवारजनों और सहकर्मियों को भी ऑनलाइन माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने हेतु आवश्यक दस्तावेजों ईपीआईसी नंबर, आधार कार्ड एवं उससे लिंक मोबाइल नंबर, तथा 2002 की मतदाता सूची के सीरियल नंबर आदि की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि ÞFill Enumeration Formß विकल्प चुनने के पश्चात ओटीपी सत्यापन से गुजरते हुए कोई भी पात्र नागरिक कुछ ही मिनटों में अपना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकता है। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक पात्र मतदाता को डिजिटल प्रक्रिया से जोड़कर निर्वाचन प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाना है।
Online Enumeration Form Online Enumeration Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज:- ईपिक नम्बर (वोटर कार्ड नंबर), आधार नम्बर एवं उससे लिंक मोबाइल नम्बर (ओटीपी प्राप्त करने हेतु) 2002 की मतदाता सूची से भाग संख्या एवं क्रमांक (स्वयं अथवा परिवारजन के विवरण अनुसार)। यह सुनिश्चित किया जाए कि आधार एवं वोटर आईडी में नाम समान हो, अन्यथा ऑफलाइन प्रक्रिया से बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भरें।


















Leave a Reply