Advertisement

प्रशासन एकादश ने 19 रन से जीता मैत्री क्रिकेट मैच, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 11, एसपी श्री हरी शंकर ने बनाए 7 रन

प्रशासन एकादश ने 19 रन से जीता मैत्री क्रिकेट मैच, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 11, एसपी श्री हरी शंकर ने बनाए 7 रन

संवाददाता शक्ति सिंह सत्यार्थ न्यूज़

हनुमानगढ़, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जिला क्लब, हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गया। यह मैच प्रशासन और मीडिया के आपसी संवाद को मजबूत करने की परंपरा का हिस्सा है, जिसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हर साल खेला जाता है। मैच में प्रशासन एकादश ने शानदार खेल दिखाते हुए पत्रकार एकादश को 19 रन से पराजित कर जीत दर्ज की। प्रशासन टीम की कप्तानी जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने की, जबकि उप कप्तान की भूमिका जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने निभाई। पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार अदरिश खान ने संभाली। मैच 10-10 ओवर का खेल गया। पत्रकार एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। प्रशासन की ओर से ओपनर के तौर पर जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई और सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा मैदान में उतरे। हालांकि, पहली ही गेंद पर डॉ. नवनीत शर्मा शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद बल्ले बाजी करने उतरे एसडीएम मांगी लाल और अन्य खिलाड़ियों ने टीम को संभालने की कोशिश की। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शानदार 11 रन बनाए, वहीं एसपी हरी शंकर 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए। विनोद पचार ने 19 और सीईओ ओपी बिश्नोई और एसडीएम मांगीलाल ने 7-7 रन का योगदान दिया। वहीं जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने 15, एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया ने 4, विनोद नेहरा ने 2 रन की पारी खेली। एडीएम उम्मेदी लाल अंत में शून्य पर आउट हो गए। पूरी टीम 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हो गई। पत्रकार एकादश की ओर से मनोज पुरोहित और विक्की ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि कप्तान अदरिश खान ने दो और राजेंद्र राठौड़ ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में दिव्यांशु रामगढ़िया रन आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 58 रन पर ढेर हो गई। हरी ने 11, मनोज पुरोहित ने 8, भगवान दास ने शून्य, राजेंद्र राठौड़ ने 10 और मनीष शर्मा ने 6, बलजीत ने दो, संदीप शर्मा ने 1 रन बनाए। वहीं कप्तान अदरिश पहली ही बॉल पर शून्य पर आउट हो गए। प्रदीप पाल नॉट आउट रहे। प्रशासन की ओर से अमर सिंह ने 2, सुनील ने 2, एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने 1 और ओपी बिश्नोई ने 1 विकेट चटकाए। भोजराज यादव ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए चार कैच पकड़े। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रशासन और चौथे स्तंभ मीडिया के बीच आपसी समन्वय और संवाद को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं एसपी श्री हरी शंकर ने कहा कि जीत-हार से बढ़कर यह मैच आपसी सामंजस्य का प्रतीक है। मैच में नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, कृषि उपज मंडी उपनिदेशक देवीलाल कालवा, एनआईसी डीआईओ शैलेंद्र, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा, श्याम मिश्रा, मनोज गोयल, राजू रामगढ़िया, कपिल शर्मा, राजेश अग्रवाल, राकेश सहारण, विशु वाट्स, संदीप शर्मा, विश्वास भटेजा, सचिन बंसल, दीपक, पवन खत्री, लाल बहादुर, लखविंदर सिंह, मैना देवी, आसिफ खान, चंद्रपाल पवार, देशराज, रतन सिंह, राज्य कर अधिकारी नितिन चुघ सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों, अधिकारियों ने उत्साह बढ़ाया। कमेंट्री की भूमिका कुलदीप शर्मा, सूर्य प्रकाश जोशी ने निभाई, जब कि राजीव गोदारा और ओलक ने अम्पायरिंग की। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों का सम्मान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!