Advertisement

कैलाशपुरी मां विषहरी मंदिर मे नाग पंचमी पूजा के अवसर पर मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कैलाशपुरी मां विषहरी मंदिर मे नाग पंचमी पूजा के अवसर पर मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

सुपौल जिला के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत जोल्हनिया स्थित कैलाशपुरी मां विषहरी मंदिर मे नाग पंचमी पूजा के अवसर पर मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा एवं दूध लावा चढ़ाने के लिए पहुंचते रहे। जहां श्रद्धालुओं ने विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। कैलाशपुरी स्थित मां बिषहारा का अपना प्राचीन इतिहास रहा है। कहा जाता है कि यहां स्थापित मां बिषहरा की प्रतिमा हजारों साल पुरानी है। यही कारण है कि दशकों से नाग पंचमी के मौके पर लोग यहां आकर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।


मान्यता यह भी है कि नाग पंचमी के दिन जो लोग कैलाशपुरी स्थित माता बिषहारा की पूजा अर्चना करते हैं उन्हें मैया और नाग की असीम कृपा प्राप्त होती है। यही कारण है कि आज के बदलते परिवेश में इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था एवं विश्वास में तनिक भी बदलाव नहीं आया है।

: सच्चे मन से पूजा करने पर मिलती है सुख और शांति :-

जानकार बताते हैं कि भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से यक्ष किन्नर गंधर्व के साथ-साथ नागों की भी पूजा होती आ रही है। नाग अपनी विशिष्ट गुण और महत्ता के कारण भगवान विष्णु भी शैया देवाधी देव महादेव के गले की हार तथा भगवती बिषहरी के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस प्राचीन स्थल की मान्यता है कि जो लोग यहां सच्चे मन से नाग पंचमी को पूजा करने आते हैं उन्हें जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के साथ सर्प दंश से मृत्यु के भय से मुक्त हो जाते हैं। इसलिए यह स्थान इस इलाके के लिए प्रसिद्ध है। यहां लोग दुर दराज के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु यहां आकर माता बिषहरी की पूजा

अर्चना करते हैं। नाग पंचमी पूजा के दौरान मंदिर में भजन कीर्तन लोकगाथा का भी आयोजन किया गया। एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर पिपरा विधायक रामविलास कामत, सीओ उमा कुमारी, निर्मली पंचायत के मुखिया हरिनंदन मंडल सहित पंचायत के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। मेला सचिव सुनील पासवान ने बताया शान्ति व सोहार्द पूर्वक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता बिषहरी को दूध लावा चढ़ायें समितियों की ओर से पूरी चोकसी बरती गई साथ ही पुलिस बल भी पुरी तरह मुस्तैद रहे वहीं व्यवस्था देख रेखा कर रहे सरपंच शिव शंकर मंडल, पूर्व मुखिया हेम नारायण मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, सीताराम पासवान, लखन चौधरी, शंभू शरण चौधरी, सदानंद साह, राजकुमार निराला आदि शामिल थे।

सुपौल से प्रियंका कुमारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!