सड़क पार कर रही बच्ची को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर बच्ची की स्थिति नाजुक
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, पिपरा (सुपौल):
थाना क्षेत्र अंतर्गत महैशपुर गायत्री शक्तिपीठ के समीप एन एच 106 सड़क पर सोमवार की देर शाम अज्ञात बाइक चालक ने एक 7 वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दी जिससे बच्ची को गहरी चोटें लगी और उनकी गंभीर स्थिति बनी हुई है। घायल बच्ची के परिजन ने बताया कि शक्तिपीठ के समीप यग हो रहा है। जिसे देखने आई थी कि बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने बच्ची को ठोकर मार बाइक सवार भागने में सफल रहा। जिसके बाद परिजनों ने जख्मी बच्ची को आनन-फानन में इलाज कराने अस्पताल ले गया। जहा बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।परिजनों का आरोप है कि पिपरा पुलिस की गस्ती गाड़ी के सामने ही बच्ची को ठोकर मार कर बाइक चालक भाग गया लेकिन पुलिस बाइक को पकड़ने में दिलचस्पी दिखाई और नाही जख्मी बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिश की। पिपरा पुलिस की इस कार्यशैली देखकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वास्तविक में इस तरह की कार्यशैली देखकर सवाल उठना तो लाजमी है। जख्मी बच्ची की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महैशपुर पंचायत वार्ड 12 निवासी सुशील राम के 7 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पिपरा थाना अध्यक्ष संजय दास से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया घटना की जानकारी नही है।