श्री राम नरेश चौधरी उच्च विद्यालय डिभियां के स्काउट और गाइड ने चलाया स्वच्छता अभियान।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
रोहतास। खबर रोहतास जिला के करगहर प्रखंड अंतर्गत का है। जहां बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री राम नरेश चौधरी उच्च विद्यालय डिभियां के स्काउट और गाइड ने चलाया स्वच्छता अभियान। आपको बताते चलें की वही जिला संगठन आयुक्त श्री अरविंद कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था, जो कि यह एक महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है जो भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का लक्ष्य रखता है। इस अभियान के तहत, सरकार ने विभिन्न स्वच्छता उपकरणों की व्यवस्था की है, जैसे कि शौचालय, जल संरचनाएं, और कचरा प्रबंधन। इसके साथ ही, जनता को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाता है।

आपको बताते चलें कि महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा । हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विगन राम ने कहा इस स्वछता हमारे लिए बहुत जरूरी है हम सभी को स्वच्छता के बारे में ध्यान रखना चाहिए और साफ सफाई निरंतर करते रहना चाहिए। वही विद्यालय के शिक्षक राजीव रंजन सिंह के साथ सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।वही स्काउट में ओम कुमार, सत्यम कुमार, अमन राज, प्रशांत कुमार, शेखर कुमार,राज कुमार और गाइड में सोनाली कुमारी, सुगंधा कुमारी, सुहानी, बिभा कुमारी, नंदनी कुमारी, आंचल कुमारी। साथ में विद्यालय के सभी स्काउट और गाइड उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply