संवाददाता रियाज आलम
देश ने आज एक कीमती मोती खो दिया:शकील खान (प्रखंड अध्यक्ष नौहट्टा बिहार)
सीपीआईएम पार्टी के महासचिय सीता राम येचुरी ने 72 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके निधन से परिवार जनों के अलावा देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है।
परिवार जनों और येचूरी जी के रिश्तेदारों के सहमति से सीताराम के पार्थिव शरीर ऐम्स कॉलेज और हस्पताल को दान कर दिया गया है।
वहीं बिहार राज्य में सहरसा जिला स्तिथ नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष शकील खान ने येचुरी जी के लंबी बीमारी के बाद निधन से शोकाकुल होकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति का बहुत ही बड़ा नुकसान बताया है।
उन्होंने कहा सीपीआईएम पार्टी कार्यकर्ताओं को इस मार्मिक सूचना से बहुत ही दुख हुआ है।
देश ने आज एक कीमती मोती को को दिया है।