अपहृत युवती हुई बरामद।
Reporter – अनुनय कु० उपाध्याय
अरेराज। गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पहले एक युवती का अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी युवती के पिता ने गोविन्दगंज थाना में दर्ज कराया था। गोविन्दगंज पुलिस में उस युवती को बेतिया से बरामद कर ली। बरामद युवती ने स्वयं घर से निकलने की बात पुलिस को बतायी। जबकी उस युवती के पिता ने अपने गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी। बरामद युवती का बयान व मेडिकल कराने के लिए पुलिस मोतिहारी ले गई। पुष्टि मलाही थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने की।
अरेराज : मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के अपहरण की प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को बेतिया से बरामद किया। युवती ने खुद घर से निकलने की बात कही।

















Leave a Reply