विशेष संवाददाता = विनोद कुमेटी पखांजूर ✍️✍️ तीन दिवसीय नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत मरोड़ा के pv 74 गौरीशंकर नगर में
पखांजूर ग्राम पंचायत मरोड़ा के pv 74 गौरीशंकर नगर में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है 09/9/2024 से 11/9/2024 तक जिसमें आपकी टीम ओ सादर आमंत्रित हैं
प्रतियोगिता विवरण, प्रथम पुरुस्कार 5000 (नगर पंचाय पखांजूर अध्यक्ष मोनिका साहा के द्वारा) द्वितीय पुरुस्कार 3000 (समिति के द्वारा)
समिति के बिपुल विश्वास, गोविंद मंडल, अजय शील, अनिमेष राय, दक्को राज विश्वास,ने कहा हमारे ग्राम pv 74 गौरीशंकर नगर में गणेश पूजा के उपलक्ष्य पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाईट कबाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी हास पास के खेल प्रेमियों को सादर आंमत्रित करते हैं ।