Advertisement

शराब के नशे में धुत होकर अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करना पड़ा भारी

शराब के नशे में धुत होकर अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करना पड़ा भारी  

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर
पुलिस थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर
—00—-
 शराब के नशे में धुत होकर अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करना पड़ा भारी।
 जुलूस में शामिल महिलाओं के बीच लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए प्रवेश किया।
 आरोपी द्वारा अभद्र, अश्लील गाली गलौच कर स्वंय पत्रकार बताने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार ।
गिरफ्तार आरोपीः-
             1. मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व. चितरंजन उम्र 39 वर्ष निवासी टिकरापारा काकेर थाना कांकेर जिला जिला उत्तर बस्तर कांकेर
 
—00—-
     मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी वासु शर्मा पिता स्व.किशोर कुमार शर्मा उम्र 30 वर्ष जाति सिंधी निवासी संजय नगर कांकेर थाना जिला कांकेर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.11.2025 को गुरुनानक जयंती पर्व का जुलूस रात्रि करीबन 9.30 से 10.00 बजे मध्य रमालाज कांकेर के पास पहुंचा था कि मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी टिकरापारा कांकेर शराब के नशे में धुत होकर अपने मोटर सायकल को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये प्रार्थी को ठोकर मारकर दुर्घटना कारित किया जिससे प्रार्थी को दाहिने पैर के पंजे में चोट आया है और जुलूस में शामिल महिलाओं के बीच लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए प्रवेश किया। जिससे बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। जिसे मना करने पर प्रर्थी के साथ एवं बीयल असरानी तथा वहां उपस्थित अन्य सिंधी समाज के लोगों के साथ अभद्र, अश्लील गाली गलौच किया जो सुनने में प्रार्थी व वहां उपस्थित लोगों को बुरा लगा है। मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जुलूस के भीड़ में कहा गया कि मैं पत्रकार हूँ। मेरी वाहन को इसी जूलूस के बीच से ही लेकर जाउंगा, तुम्हारे बाप को रोड है क्या, जो करना है कर लो. मेरा क्या कर लोगे कहते हुए धमकी दिया है। मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा इस कृत्य से हमारे जुलूस प्रभावित हुआ है तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है कि रिपोर्ट पर आरोपी मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी टिकरापारा काकेर के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 392/2025 धारा 296, 351(2), 281, 125 (ए), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस कांकेर द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनु उर्फ लोकेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व. चितरंजन उम्र 39 वर्ष निवासी टिकरापारा काकेर थाना कांकेर जिला जिला उत्तर बस्तर कांकेर को दिनांक 06.11.2025 गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर,के नेतृत्व में, प्रआर.भुवन देहारी आरक्षक गजेन्द्र नागवंशी, एवं थाना पेट्रोलिंग टिम का अहम भूमिका रहा है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!