गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया
विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के संबलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चवेला में आज 18 दिसंबर को परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर श्रीमती किरण नरेटी पहुंची जैत खम पर महान संत, समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया तथा उपस्थित समाजजनो को गुरु घासीदास जी के जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीबाबा जी का सात शिक्षा है –
1. सतनाम पर विश्वास रखना।
2. हिंसा मत करना।
3. सात्विक भोजन करना
4. अनैतिक कार्य ना करना।
5. किसी भी प्रकार का नशा पान मत करना।
6. उच्चनिच व भेदभाव के प्रपंच में मत पड़ना।
7. स्त्री व बुजुर्गो का सदैव सम्मान करना।

सत्य, अहिंसा, धर्य, लगन, करूणा व मेहनत कर जीवन में समानता, स्वतंत्रता व सरलता का व्यवहार कर सतनाम के राह पर चलते हुए मानव जीवन को सार्थक करे
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही समाज से आह्वान किया कि जिस प्रकार बाबा गुरु घासीदास जी ने मानखें मानख़े एक समान ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए देश को एकता के सूत्र में बांधा, उसी प्रकार आज समाज को भी सत्य, सद्भाव और एकता के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती गिरिजा देवी साहू चवेला सरपंच जगजीत नागेश संबलपुर की सरपंच श्रीमती अनीता रावटे संबलपुर के उप सरपंच सनातन हिंदू समाज के ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चोपड़ा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री भीखम आर्दे पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष ललित गांधी जनपद सदस्य मेडी वरुण खापर्डे उप सरपंच श्रीमती खेमिन बंजारे समाज के वरिष्ठ नागरिक जगदीश टंडन यादव समाज अध्यक्ष नारद यादव नीरज बंजारे एवं समाज के वरिष्ठ जन महिला पुरुष युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे


















Leave a Reply