बच्चों का भविष्य अंधकार मय प्राथमिक शाला भवन कभी भी धराशाही हो सकता है
विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर

कांकेर l प्राथमिक शाला माट वाड़ा लाल पटेलपारा और आंगनबाड़ी की स्थिति बारिश में पानी की निकासी नहीं होने के कारण शाला और आंगनबाड़ी के अंदर पानी भरा हुआ है । प्रथमिक शाला भवन बहुत पुराना है और इस तरह की स्थिति रही तो भवन कभी भी धराशाही हो सकता है । शाला प्रांगण में पानी भरा हुआ है काई जम गई है फिसलन से बच्चे गिर रहे है ।आज शाला में बच्चे बैठ नही पाएंगे ऐसी स्थिति है इन अनिमियताओं के कारण आपके बच्चे सुरक्षित नहीं है ।बच्चो का भविष्य अंधकार में है । समस्त ग्रामवासी , पालक गण से निवेदन है अपने बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आप सभी पंचायत और हमारे उच्च अधिकारियो को सूचित करे । पंचायत अतिशीघ्र निर्णय लेकर उचित कार्यवाही करे।



















Leave a Reply