रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव जिला सारण
दिघवारा# शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय झौवाँ में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता
सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय झौवाँ में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय झौवाँ के प्रधानाध्यापक विजय अमृत प्रसाद एवं मध्य विद्यालय झौवाँ के प्रधानाध्यापक शशिकांत प्रसाद की अध्यक्षता एवं शिक्षक नसीम अख्तर सर के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसके शीर्षक का नाम “शिक्षक दिवस” था। सर्वप्रथम इस अवसर पर छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने शिक्षाविद् राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक विजय अमृत प्रसाद ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनियां में आज तक जो भी महापुरूष हुए है उनके पीछे एक शिक्षक का ही हाथ है। बिना शिक्षक के कोई भी ज्ञान प्राप्त नही कर सकते हैं। समाज निर्माण में शिक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो छात्र छात्राओं को जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ना सिखाने के साथ ही भविष्य के बेहतर निर्माण की प्रेरणा देते हैं। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व करते हुए शिक्षक नसीम अख्तर सर ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बांटा गया है। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवम एवं दशम वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं का आकलन चार स्तरों धारा प्रवाह स्पीच (20 अंक), नवाचार(10 अंक), बॉडी लैंग्वेज/हाव भाव (10 अंक) एवं मौखिक प्रश्नों (10 अंक ) के आधार पर किया गया जिसके कुल अंक 50 रखे गए थे जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए जादुई भाषण का प्रदर्शन किया।
जूनियर वर्गप्र में प्रथम – संजीव कुमारी, द्वितीय- पुष्पा कुमारी, तृतीय – अभिषेक कुमार, सात्वना पुरस्कार हेतु आस्था रानी, नेहा कुमारी, रागिनी कुमारी तथा सीनियर वर्ग में -प्रथम -काजल कुमारी, द्वितीय – प्रणव भूषण, तृतीय – साक्षी कुमारी सफल प्रतियोगी रहे।
छात्र छात्राओं को गणित, हिंदी व्याकरण व इंग्लिश ग्रामर की पुस्तक एवं मेडल के द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विद्यालय के सेवानिवृत वरीय शिक्षक श्री अजय कुमार सिंह, श्री अनिल कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार ने ईमानदारी पूर्वक कार्य किया। इस अवसर पर शिक्षक राजनारायण यादव, उमेश सिंह, अविनाश, कुणाल कुमार, शिव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अकरम, निखिल ओझा, विकास कुमार सिंह, सेराजुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार सिंह, मो अहमद अली, रंजन कुमार, शिक्षिका सीमा कुमारी, ममता कुमारी, आकांक्षा यादव एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।