स्काउट और गाइड से शारीरिक एवं चारित्रिक एवं मानसिक विकास होता है : नीलम पटेल जिला पार्षद।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त, स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण में चौथे दिन 04 सितम्बर 2024 को झंडा तोलन करके जिला मुख्य आयुक्त सह पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सूर्यदेव पासवान एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती नीलम पटेल द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में अतिथियों को को गार्ड ऑफ ऑनर करके स्वागत किया। मुख्य आयुक्त ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं सभी को अनुशासन के साथ-साथ पर ध्यान दें स्काउट और गाइड वाल सेना के रूप में भी जाना जाता है इसलिए आप सभी को स्काउट और गाइड में बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। जिला पार्षद सदस्य कोचस श्रीमती नीलम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं चारित्रिक निर्माण होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए
जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरविन्द कुमार सिंह ने कहा स्काउट और गाइड प्रमाण पत्र से भारतीय रेलवे में स्पेशल कोटा के तहत बहाली निकलती है अन्य सरकारी नौकरियों में स्काउट गाइड प्रशिक्षित बच्चों के लिए प्राथमिकता जाती है। देश के सभी सरकारी उच्च विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के लिए नामांकन के समय ही बालचर कोष मे 10₹ अनिवार्य रूप से लिया जाता है, इस राशि का उपयोग सिर्फ स्काउट और गाइड प्रशिक्षण करने वाले बच्चों पर ही खर्च किया जाता है। प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार द्वारा अतिथियों को धन्यवाद भाषण दिया गया।प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत,चिन्ह, सलामी, बायां हाँथ मिलाना, पिरामिड, कंपास, अनुमान लगाना, वन विद्या, गांठ, न टेंट लगाना, झंडा बांधना एवं झंडा फहराना, परेड,ताली एवं अनुशासन संबंधित अन्य जानकारियां दी जा रही है। रंगोली बनाने का कार्यक्रम ख़ुशी कुमारी, अंशु कूमारी द्वारा किया गया। कलर पार्टी में रंजीत कुमार एवं गुलशन राज ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के स्काउट मास्टर संजीव कुमार गाइड कैप्टन कुमारी कृति तथा स्काउट टोली नायक शुभम कुमार पटेल, मोहित कुमार, रंजीत कुमार, गुलशन राज, नितीश कुमार, सूर्यवंश कुमार एवं गाइड टोली नायिका रौशन आरा, जागृति राज प्रतीक्षा कुमारी अंजली कुमारी लक्ष्। मी कुमारी , ख़ुशी कुमारी, खुशबू के साथ सभी स्काउट और गाइड बढ़ चढ़कर के भाग ले रहे हैं।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।