विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी जिले के विभिन्न ब्लाकों स्थानों में पर्यटन स्थल स्थापित करने व छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कांकेर। जिले के ग्राम सोनेकंहार के युवक सलीम कुमार नुरेटी कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंच छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर जिला का प्रतिनिधि बनाने युवक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मैं भानुप्रतापपुर के एक छोटे से पंचायत का आदिवासी लड़का हूँ।
लिखित सौंपे गये ज्ञापन में उसके द्वारा यह भी कहा गया कि मैं कांकेर जिले के सभी ब्लाक घुम चुका हुँ। और बहुत से नये-नये पर्यटन स्थल देख चुका हुँ। युवक द्वारा सोंचा गया की कांकेर जिले में एक भी पर्यटन स्थल में दर्ज नहीं है। और कांकेर जिले में पर्यटन स्थल बहुत कम होने के कारण हमारे कांकेर जिले में पर्यटक नहीं आते है। युवक ने अपने ज्ञापन में यह भी लिखते हुए कहा गया कि युवक द्वारा देखे गये स्थानों पर पर्यटन स्थल बनने से वहाँ के अंदरूनी ग्रामीण रहवासियों को मुलभुत सुविधांओ के साथ स्वरोजगार का भी लाभ मिलेगा। इसलिए वह छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करने के साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कांकेर का प्रतिनिधि बनाने प्रशासन से लिखित निवेदन कर शासन से गुहार लगाई।