रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव जिला सारण
छपरा में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन
राजकीय जिला स्कूल छपरा में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत हुआ। जिसमें प्रखंड स्तर से चयनित बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को सीनियर और जूनियर वर्ग में बांटा गया था। सीनियर सेक्शन में वर्ग 6 से वर्ग 8 तक के बच्चों ने भाग लिया एवम जूनियर सेक्शन में वर्ग नवम तथा दशम के बच्चों ने भाग लिया।
जूनियर वर्ग के बच्चों का विषय था “स्मार्ट फोन संभावनाएं और चुनौतियां। सीनियर वर्ग का विषय “कृत्रिम बुद्धिमता संभाव्यता एवम सरोकार। जिसमें चयनित बच्चों ने अपने जादुई भाषण का जबरदस्त प्रदर्शन किया। निम्नलिखित बच्चों ने भाषण प्रतियोगित में सफलता दर्ज किया।
सीनियर वर्ग मेंप्र थम – एकांश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अमनौर, द्वितीय – आदित्य पाठक राजेन्द्र कॉलिजिएट छपरा, तृतीय – विशेष मिश्रा
जूनियर वर्ग में प्रथम – आदर्श कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अमनौर, द्वितीय – साजिया प्रवीण आदर्श मध्य विद्यालय मढ़ौरा, तृतीय – साक्षी कुमारी
आदर्श मध्य विद्यालय मढ़ौराचयनित प्रतिभागी में से प्रथम स्थान पाने वाले प्रमंडल स्तर पर भाग लेंगे।
निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार
चंद्रनयन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनौत
नसीम अख्तर
उच्च माध्यमिक विद्यालय झौवां दिघवारा
रमेश कुमार
गवर्नमेंट गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय छपराइस मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक एवं अरुण कुमार मौजूद थे