69 वार्षिय बुजुर्ग की तालाब मे डूबने से मौत।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत रतावर गांव का है। जहां बुजुर्ग व्यक्ति की तलब में डूबने से मौत हो गई। वही सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल। वही जिप सदस्य ने बताया की भभुआ प्रखंड के रतवार गांव के 69 वर्षीय बाढू सिंह यादव को मौत हो गई। वही उन्होंने बताया की शुक्रवार की रात्रि शौच के लिए बधार में गए हुए थे जब वापस घर नही लौटे तो परिजनों के द्वारा काफ़ी खोज बिन किया गया। लेकिन उनका पता नही चल पाया।
पर आज यानी शनिवार को अहले सुबह गांव के ही तलब में तैरते हुए उनका शव मिला। वही शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की मृत व्यक्ति काफी गरीब थे मैं सरकार से उचित मुआवजे की मांग करता हूं। वही जिप सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आगे बताया की तत्काल मृतक के आश्रितों को मुवाबजा दिलाया जायेगा। वही पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया वही जिला परिषद सदस्य ने कहा की मैं हर तरह से इस दुःख के घड़ी में खड़ा हूं। वही पंचायत के मुखिया मोती पाल, उप मुखिया गणेश राम, बिशू अली, बलवंत यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।