राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत , चार गंभीर रूप से बीमार । इलाके में मचा हड़कंप । जांच में जुटी पुलिस ।

एंकर : समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। वंही चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब से युवक की मौत की मिलते ही आक्रोशित लोगों ने अवैध शराब कारोबारी के घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ किया । घटना पटोरी थाना क्षेत्र नगर परिषद वार्ड संख्या-9 की है । मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के चक सलेम गांव के सुखदेव पासवान के पुत्र मोनू कुमार के रूप में की गई है। वही बादल कुमार, नीतीश कुमार और रसलपुर के मनीष कुमार गंभीर रूप से बीमार है , जिनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटोरी नगर परिषद वार्ड संख्या-9 चक सलेम गांव में बादल अवैध शराब का कारोबार करता है। मृतक मोनू कुमार अपने दोस्त मनीष कुमार, नीतीश कुमार के साथ शराब पार्टी की थी। इसमें बादल भी शामिल था। पार्टी के बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

परिवार के लोगों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की । लेकिन सुबह होते-होते सभी की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनीष, नीतीश और बादल को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन परिजनों के द्वारा
तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इधर मोनू की मौत की ख़बर फ़ैलते ही लोगों ने शराब कारोबारी के घर पर तोड़फोड़ कर दिया । इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बादल के घर से कुछ देसी और विदेशी शराब बरामद किया है।


















Leave a Reply