आजादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क के लिए तरस रहे हैं ग्रामवासी।
चुनाव के समय केवल जनप्रतिनिधि करते हैं झूठा वादा।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों से मिलने पहुंचे जिप सदस्य।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड का है। जहां आजादी के 78 वर्ष बाद भी सडक के लिए तरस रहे है बंजरियां गाँव के लोग। माननीय मुख्य मंत्री के कैमूर आगमन पर करेंगे शिकायत। वही सुचना मिलते ही ग्रामीणों से मिलने पहुंचें जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल वही जिला परिषद सदस्य ने बताया की भभुआ प्रखंड के भभुआ मोहनियां मुख्य पथ से 1.5 km दूर बंजरियां गांव है जो की बहुअन पंचायत में पड़ता है। आपको बताते चलें कि बहुअन पंचायत के बंजरियां गाँव के ग्रामीणों आजादी के बाद से ही आस लगाए बैठे कब गाँव को सडक से जोड़ा जायेगा ग्रामीणों को बरसात के दिनों मे मिट्टी का रास्ता होने के चलते आना जाना मुश्किल है।
अगर कही कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो खटिया पर के सहारे हॉस्पिटल ले जाने मे काफ़ी कठिनाईयां का सामना करना पड़ता है। वही गाँव की महिलाओ को प्रसव के मामले मे कई बार काफ़ी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा है। बरसात के दिनों मे गाँव के बच्चों को स्कूल जाना तक दुस्वार हो जाता है। आवेदन देकर व न जाने कितने वर्षो से जन प्रतिनिधि हो या अधिकारी गुहार लगाकर थक चुके है। ग्रामीण तत्काल जिला के पदाधिकारियों से बात कर सडक बनवाया जायेगा। इस मामले से जिला अधिकारी को भी अवगत कराया जायेगा। वही जिप सदस्य भभुआ का कहना है कि हर हाल मे सडक बनाया जायेगा सरकार का स्पष्ट निर्देश की हर बसावटो को मुख्य मार्ग से जोड़ना है फिर भी जिला मे बहुत ऐसा गाँव है जो सडक से वंचित है
अधिकारियो के लापरवाही के कारण कई गाँव को सडक से नहीं जुड़ पाए वही मौके पर भृगु बिन्द संजय पासवान संजय बिन्द रीता देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।