जल जमाव होने से ग्रामीण परेशान।
जिप सदस्य ने ग्रामीणों से मिलकर जल जमाव को दूर करने की की बात।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड का है। जहां।भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव मे जल जमाव के कारण ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं। वही सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जल जमाव की समस्या को दूर करने की बात कही। वही जिला परिषद सदस्य ने बताया की भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को एक दूसरे से जोड़ने वाली मात्र एक सडक है। जो भभुआ कुदरा पथ से सखवा कर्मा सपनौतीया होते हुए शिवपुर मे भभुआ बेलाव पथ मे जा मिलती है। आपको बताते चलें कि कर्मा गाँव के दक्षिण सडक जलमग्न हो गया है। स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है की आये दिन दुर्घटना हो रही है। सडक पानी मे डूबे रहने से सडक मे गड्ढा बन गया है। जहाँ राहगीरों का गुजरना मुश्किल है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई घरों का पानी सडक पर ही लग रहा है। कई पुरानी बहा नहर अवरुद्ध होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मै यहाँ ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के लिए आया हूँ। गाँव मे नाली का निर्माण करा कर जो भी अवरुद्ध बाहा पइन है उसको अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।
जिससे ग्रामीण जनता को फायदा मिले व इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भी सहूलियत हो इस मौके पर बब्बन राम मंटू सिंह राधे श्याम चौरसिया सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे!
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।



















Leave a Reply