विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी कांकेर पैराडाइज स्कूल में जन्माष्टमी से पूर्व विविध कार्यक्रम पेंटिंग, मटकी सजावट, राधा कृष्ण प्रेमी डेस एवं मटकी फोड प्रतियोगित
कांकेर. पैराडाइज़ हैए सेकेण्डरी स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर श्री कृष्ण का स्मरण करते हुए विभिन्न क्रिया कलापो का आयोजन किया गया जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हैए सेकेन्द्री तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्री. प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए लीसी पेंटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रिदिवेश सारथी, नैन नरेटी, इंद्राक्षी ठाकुर, प्रणय बिस्वाल, अंजू नेताम, पाठ पांडे, क्षितिज पटेल, श्लोक शोरी, ओजस्वी तिवारी, डोमेंद्र सिन्हा, गरिमा वाल्दे, वेदांत जयसवाल शामिल थे। रुद्रांश प्रसाद, छात्र/छात्रा ने भाग लिया। राधाकृष्ण फैंसी ड्रेस में कुणाल साहू, इवान कवाची, केयांश ठाकुर, अनुष्का गोस्वामी, नियती चंदवानी, पाखी पटेल, शिवन्या, रिद्धि भास्कर, ईस्टर्न मंडा, हेजल यादव, हर्षवी, जेनिफर जेमा, श्रव्या जैन, अमायरा सिंह, युक्ति यादव, नवीसा सिंह मार्तंडे , मानवी नेताम, जीसा मेहराम, कृतिका भंडारी, प्रियांशु नेताम, रेयांश मंडावी, मयंक मरकाम, साथी देवांगन, लावन्या रजक, दिवानश ठाकुर छात्र/छात्रा ने भाग लिया। मिडिल, हाई और हैयर सेकेन्ड्री स्कूल के छात्रों के लिए मटकी फोड प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें रीतेश कुमार, जयदीप दास, प्रखर नेता, आर्यन नायक, सहजान खान, महावीर देहारी, जसवीर यादव, सानिध्य सूर्य वंश, चेतन निर्मलकर, सादिया, सृष्टि शामिल थे। , कनिष्का सोरी, खुशी, अनुराधा शर्मा, पल्लवी राकोराम, , दीपांशु मरकाम, दीक्षा साहू गौरव, मयंकी, कुणाल, हितेश नायक, वैभव सिंह, दिगनी, भुविका, यासिका, निहारिका, प्रथमा भोई, अदिति भास्कर, तीजनी शर्मा, आरव कुमार, अंश साहू, काव्या, लीची जैन, लक्की सुखवीर, दीक्षा खेलन, , सोमनाथ कुमार सिन्हा, भावेश सिन्हा, ग्रेस हिरवानी, मयंक कावड़े, उत्कृष्ट नेताम, लक्ष्य उइके, सौम्या निषाद, वैदही, हर्षिता नेताम, आकाश चंद्रवेशी, रोहन रजक, शिवम पटेल, वैभव शर्मा, छात्र/छात्रा ने भाग लिया। ऑनलाइन के लिए भी मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनिल डके रहे विजेता शामिल थे। इन विविध कार्यक्रमों के आयोजन में कार्यशाला रश्मि रजक, उप कार्यशाला हरिन्द्र गोलुगुरी, प्रशासक हमीद खान, वरिष्ठ, शिक्षक पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहूकार, अवतार सिंह, कृष्णपद कुंभकार, भारती सेठिया , प्रतीक सिंह, संगीता भारती, जीतूदास मांडले, सागर मिश्रा, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, निर्मल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, रामाशी साहू, सुनंदा शर्मा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रूमा मजूमदार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पवींद्र साहूकार, , पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहूकार, निधि साहू, आदित्य रजक, दिव्यांशी पटेल, मित्रता अग्रवाल, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर आदि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा है।