Advertisement

गंगा में गिरने से BPSC शिक्षक की मौत

रिपोर्टर : समदर्शी प्रियम
स्थान : पटना

गंगा में गिरने से BPSC शिक्षक की मौत! चीख पुकार करने पर कोई मदद को नही आया

बिहार: यह घटना राजधानी पटना में दानापुर के नासिरगंज की है। जहां नाव पर चढ़ने के दौरान एक BPSC शिक्षक की गंगा नदी में गिरने के दौरान मौत हो गयी। शिक्षक अविनाश कुमार फतुआ के सरथुआ गांव के निवासी थें। जो दानापुर सबडिवीजन के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे। पिछले वर्ष ही उन्होंने जॉब ज्वाइन की थी। स्कूल जाने के क्रम में गंगा में गिरे और उनकी डूबने से मौत हो गयी। शिक्षक अविनाश की शादी इसी नवम्बर को शादी होने वाली थी। उनके घर में अब मातम पसरा हुआ है।

अविनाश पिछले साल ही BPSC परीक्षा पास कर के सरकारी टीचर बने थे। वह गणित के अध्यापक थे। उनके घर में खुशियों का माहौल था जो अब मातम में पसर गया है। शिक्षक अविनाश काफी मिलनसार व्यक्ति थे। शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थी, लेकिन इस हादसे ने सभी को स्तब्भ कर दिया।

अविनाश के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे को लेकर नाव में सवार अविनाश के साथ जो शिक्षक जा रहे थे उन्होंने बताया कि अविनाश अपनी बाईक को नाव पर चढ़ा दी थी। फिर अचानक तेज बारिश होने लगी जिसके वजह से नाव के सारे लोग उतर गए। जब बारिश कुछ देर बाद रुकी तो सभी लोग वापस नाव पर चढ़ने लगे। इसी क्रम में पीछे से दूसरी नाव ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद शिक्षक अविनाश असंतुलित होकर गंगा में गिर गए। साथी शिक्षक ने बताया कि अविनाश मदद के लिए काफी चिल्लाते रहे लेकिन उसकी चीख पुकार किसी ने नही सुनी। साथी शिक्षकों ने बताया कि हमें तैरना नही आता था कोई नाविक भी मदद करने को आगे नही आया। अविनाश गंगा में गिरा तो काफी चीखता रहा और अंत में काल के गाल में समा गया। हालांकि शव की खोज जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!