जगरियां पंचायत भवन में डाक चौपाल का किया गया आयोजन।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड का है। जहां भभुआ अनुमंडल के जगरियां पंचायत भवन में बुधवार को डाक चौपाल आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के जनता को डाक से मिलने वाली सेवाएं के बारे में जानकारी दिया गया। आपको बताते चलें की डाक निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर एवं शिकायत निरीक्षक कुमार मनीष द्वारा ग्रामीण जनता को बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बीमा, के. वी. पी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक से मिलने वाली सभी सेवाएं के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें डाक विभाग के कर्मी सरोज चौरसिया, एस.पी.एम, आशुतोष पांडेय, डाक अधादर्शक देव नारायण प्रसाद, ब्रांच पोस्टमास्टर सुभाष चन्द्र, बी. पी. एम, सोनू कश्यप, अजय दुबे, लालबाबू सिंह सहित चौपाल में सभी लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में अनुमंडल के सैकड़ों लोगों ने जानकारी प्राप्त किया। जिसमे जिला पार्षद कमलेश चौरसिया, मुखिया नंदू बिंद, अरुण पांडेय, मेवा प्रसाद, सुदर्शन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।