Advertisement

एससी एसटी समाज के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी नोहर को सौंपा गया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

एससी एसटी समाज के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी नोहर को सौंपा गया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 

तहसीलदार नोहर भार्गवी सांदू रही मौका मजिस्ट्रेट।

नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रिमिलेंयर व उप वर्गीकरण की व्याख्या को लेकर आज एससी एसटी समाज को लोगों द्वारा नोहर बंद रखा गया।
समाज के लोग मेघवाल धर्मशाला में एकत्रित हुए जहां से रेली के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय नोहर पहुंचे व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
अंबेडकर संघ के दीपक रैगर ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए इस फैसले के खिलाफ दलित समाज ने आज छोटा सा जुलूस निकाला है जो एक ट्रेलर है,कार्यपालिका यदि इस निर्णय को निरस्त नही करवाती है तो देश के अंदर बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
बंद के दौरान मौका मजिस्ट्रेट के रूप ने तहसीलदार भार्गवी सांदू मौजूद रही ,वही पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वर सिंह ने कहा कि नोहर बंद आज शांतिपूर्ण रहा।
बंद के दौरान दीपक रैगर, राधेश्याम जोईया
पुलिस जाब्ते में पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी खुईयां राजपालसिंह, सहायक उपनिरीक्षक दुलाराम सहारण,हवलदार रत्तीराम मीणा,फेफाना से थानाधिकारी विजेंद्र शर्मा, नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद सहित सहायक उपनिरीक्षक खेमराज मीणा,ट्राफिक हवलदार महेंद्र कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सत्यार्थ न्यूज चैनल जिला हनुमानगढ़ संवाददाता नोहर से अलिशेर की रिपोर्ट।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!