हार्ड अटैक से वृद्ध महिला की हुई मौत।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के मरहियां मोड़ का है। जहां एक वृद्ध महिला अपना हार्ड अटैक का इलाज कराने मरहियां बाजार आई हुई थी जहां रविवार को घर लौटते समय मरहियां मोड़ के पास अचानक मौत हो गई। आपको बताते चलें कि महिला की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी महेंद्र कुशवाहा की 55 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही परिजन मरहियां बाजार पहुंचे। वही परिजनों ने बताया की इनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी वही इन्होंने अपना इलाज कराने के लिए मरहियां बाजार आई हुई थी। जहां हार्ड अटैक से इनकी मौत हो गई है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।