संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ ✍️ ✍️ केरल में बीच सड़क गौ वंश को काट कर खाने वाले कांग्रेसी गौ वंश के प्रति फर्जी प्रेम दिखा रहे- सतीश लाटिया
कांकेर। गौ वंश के नाम राजनीति कर इसे सत्याग्रह का नाम देने वाले कांग्रेसियो पर कटाक्ष करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि सत्ता में रहते गौ माताओ के नाम पर पैसा खाने वाले कांग्रेसी आज किस मुह से गौ वंश की रक्षा की बात कर रहे है । पूरे प्रदेश की जनता ने देखा कि 5 साल भूपेश बघेल की सरकार ने किस प्रकार से नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के नाम पर जनता के पैसे की लूट खसोट की है ।
श्री लाटिया ने कहा कि भूपेश सरकार ने गौठान का निर्माण तो कराया परन्तु गौ माताओ के लिये नही बल्कि अपने पार्टी के नेताओ को पालने के लिये । पूरे 5 साल गौ माता गौठान में रहने के बजाय सड़को पर दुर्घटनाओं में काल कवलित होते रहे और कांग्रेसी नेता गौठान समिति के नाम पर हर महीने गौठान को जारी होने वाले पैसे का बंदरबांट करते रहे ।
उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेसी नेताओं के पास मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन के विरुद्ध कोई मुद्दा नही है इसलिये ये लोग गौ माता के नाम पर फर्जी प्रपंच, प्रलाप कर रहे है । कांग्रेसी नेताओं को अगर गौ माता की इतनी ही चिंता होती तो उनके शासन के दौरान एक भी गौ माता सड़को पर वाहनों से कुचलकर नही मारी जाती।
गौ माता के प्रति चिंता व्यक्त करने वाले ये वही कांग्रेसी है जिनके नेताओ ने केरल में बीच सड़क पर गौ वंश को काटकर पार्टी मनाई थी । कांग्रेस के राज में खुलेआम गौ तस्करों को संरक्षण मिलता रहा और प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी घरों में दुबके रहे । प्रदेश की जनता इन कांग्रेसी के चाल और चरित्र को अच्छे से पहचानती है इसलिये तो 5 साल में ही सत्ता से बेदखल कर सड़क पर आने को मजबूर कर दिया ।
श्री लाटिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गौ माताओ के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और सड़क पर घूमने वाले गौ वंशो के संरक्षण के लिये नए सिरे से योजना बना रही है । जल्द ही प्रदेश की सड़को से गौ वंशो को हटा कर उनका उचित व्यवस्थापन किया जाएगा ।..