भारत स्काउट और गाइड ने बैनर तले चलाया नशा मुक्ति अभियान।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ का हैं जहां सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैमूर एवं भारत स्काउट और गाइड कैमूर भभुआ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्काउट और गाइड को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी कैमूर नूतन कुमारी एवं श्री दिलीप कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट कैमूर के द्वारा शपथ दिलाई गई एवं सभी स्काउट गाइड से आग्रह किया गया कि सबसे पहले अपने घर को नशा मुक्त हम बनाएंगे। वही नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। वही बताया गया की जवान हो रही पीढ़ी (12 से 20 साल) में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है। बल्कि गांजा हीरोइन और नशीली दवाओं का भी है। इस तरह नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई का तो मानो चिक्तिसालयों में इलाज चल रहा है। वही बताया गया कि यह अभियान गांव गली मोहल्ले एवं शहरों में चलाया जा रहा है। वही मौके पर राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट विनायक कुमार अभिषेक कुमार राहुल तिवारी विक्की कुमार एवं सीनियर गाइड मंजू कुमारी खुशी कुमारी महिमा कुमारी प्रीति कुमारी सहित लगभग 60 स्काउट गाइड भाग लिया
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।



















Leave a Reply