Satyarath सं० – अनुनय कु० उपाध्याय [ Motihari ]
मोतिहारी – जिला के पहाड़पुर थाना के नरकटिया के पास वार्ड सदस्य पति को अपराधियों ने मारी गोली।
मोतिहारी के पहाड़पुर थाना अन्तर्गत नरकटिया के पास बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति को गोली मार दिया है। घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया है। अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंचे परिजनों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक इशरोज अंसारी नौवाडीह पंचायत के वार्ड नं० सात के वार्ड सदस्य हैं। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की करवाई के लिए प्रशासन जुटी हुई है।


















Leave a Reply