नशा नाश का द्वार
श्री गंगाननगर ; आज ग्राम पंचायत 4 एल एल ढिंगावाली राठान मे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बच्चो ने नशे से दूर रहने की शपत ली | इस अवसर पर ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित समुदाय आधारित सहकर्मी नेतृत्व मे हस्तक्षेप कार्यक्रम के चक 4 एल एल ढिंगावाली राठान के पीयर एज्यूकेटर अभिजोत सिंह व नवजोत सिंह तथा कार्यक्रम के क्षेत्र समन्वयक सूर्यभान किरण व प्राक्षिक्षक सह सुपरवाइजर सोनु पाल बिश्नोई द्वारा बच्चो को नशे से होने वाली हानियों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया | इस अवसर पर बच्चो को नशे के कारण पड़ने वाले शारीरिक व मानसिक, सामाजिक प्रभावो के बारे मे बताते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के बारे मे विधालय के प्राचार्य राजन अरोड़ा व अध्यापक बलजीन्दर सिंह ने विस्तार से बताया इस कार्यक्रम मे ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के वरिष्ठ तकनीकी सहायक जे. आर. चौहान द्वारा नशे को नाश का द्वार बताया| सभी बच्चो ने नशे से दूर रहने व अच्छे छात्र बनने की शपथ ली | इस अवसर पर पौधरोपण का कार्य भी किया | इस अवसर पर सागर, संजीव, विशांत, साजिद अली नरेश कुमार , प्रदीप कुमार व कार्यक्रम अन्य सक्रिय कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे