सरकारी धान गबन के आरोप में छापामारी के दौरान दो आरोपी फरार।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड का है जहां सरकारी धान गबन के आरोप मे छापामारी के दौरान दो आरोपी फरार पाया गया है। आपको बताते चलें की दुर्गावती प्रखंड के चेहरियां पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और प्रबंधक अशोक सिंह के विरुद्ध सरकारी धान का गबन करने की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी जहां दुर्गावती थाना की पुलिस द्वारा जब छापामारी किया गया तो दोनो आरोपी फरार हो गए। वही पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर 93 लाख 70 हजार 752 रुपए मूल्य के सरकारी धान गबन करने का आरोप लगाया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर के निर्देश प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुकेश मणि के द्वारा दुर्गावती थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी जहां दुर्गावती थाना के पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई कर छापामारी किया गया तो दोनो आरोपी फरार बताए गए ।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।