सरकारी ट्यूबवेल को लेकर हुए मारपीट मामले में एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां सरकारी ट्यूबवेल को लेकर हुए मारपीट मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि वही अपराधी के बारे में बताया जाता है कि अपराधी चंदौली जिला का रहने वाला मोहाजी गांव का बताया जाता है ,अपराधी का नाम बलिस्टर बिंद बताए जा रहा है जो कि बीते 19 जुलाई को ईसरी गांव के पानी के ट्यूबवेल को लेकर हुए मारपीट में रामगढ़ थाने में पीड़ित के द्वारा 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था ,जिन में से एक बलिस्टर बिंद का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिसे मोहाजी गांव से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ हेतु रामगढ़ पुलिस थाने लाया गया, जिसके बाद आरोपी को रामगढ़ पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में लेकर भभुआ जेल भेज दिया गया। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।