Advertisement

अलीगढ़ : अतरौली कोतवाली में 74 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने ली शपथ।

अतरौली कोतवाली में 74 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने ली शपथ।

अतरौली में योगी सरकार के बुलडोजर और पुलिस की गोली का शिकार होने का खौफ इस कदर है कि आज कोतवाली में 74 हिस्ट्रीशीटरों ने आकर अपराध न करने और पुलिस का सहयोग करने की शपथ ली है। 74 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में शपथ के बाद अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है और साथ ही इलाके में होने वाले अपराध को भी पुलिस को आकर बताने की शपथ ली है और अब सभी हिस्ट्रीशीटर हर माह थाने में आकर हाजिरी भी लगाएंगे। शुक्रवार को अतरौली कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने सभी हिस्ट्री सीटरो को अपराध न करने की नसीहत दी। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह का कहना है कि आज थाने में आकर 74 अपराधियो ने शपथ ली है। कुल 124 हिस्ट्रीशीटर हैं। 10 जेल में है। 6 हिस्ट्री सीटर अस्पताल मे इलाज करा रहे हैं। बाकी 34 बुजुर्ग हैं।इन अपराधियो के स्वयं ही शपथ लेने के बाद इलाके में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी और साथ ही अन्य नए अपराधियो पर नजर भी रख सकेंगे। पुलिस का कहना है कि यह सभी हिस्ट्रीशीटर थाने में हर हाल की पहली तारीख को आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। शपथ के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी भी दी कि अगर वह किसी भी अपराध में सम्मिलित भी पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह पूर्व से ही अपनी सराहनीय कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व में मोहम्मदी कोतवाली का बेहतरीन जीर्णोद्धार व सौंदर्य करणकराया जिसका वहां के लोग आज भी नाम लेते हैं। पिहानी कोतवाली, संडीला कोतवाली, शाहाबाद कोतवाली में भी प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहकर बेदाग नौकरी कर , बेहतर पुलिसिंग से आम जनमानस में अपनी अलग पहचान बनाई। पिहानी कोतवाली की तो तस्वीर ही अपने कार्यकाल में बदल कर रख दी। आम जनमानस के सहयोग से की विकास कार्य पिहानी कोतवाली में कराये। संडीला कोतवाली में भी बेहतरीन टीन सेट ,मंदिर का जीर्णोद्धार व कैंपस का सौंदर्यीकरण कारण आदि भी कराया। इनकी कार्यकाल में अपराधियों में खखौफ रहा है। अगर घटना घटी तो दो-तीन दिन के अंदर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने खुलासा भी किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!