ट्रैक्टर चोरी कांड में 2 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
84 दिन बाद पुलिस द्वारा किया गया उदभेदन
कैमूर। खबर कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र का है। जहां चांद पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में उदभेदन करते हुए 84 दिन बाद दो आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ट्रैक्टर भी बरामद किया। वही मिली जानकारी के अनुसार 15 मई 2024 को चांद क्षेत्र सोखरा गांव निवासी योगेंद्र यादव द्वारा अपने ट्रैक्टर की चोरी होने की प्राथमिक की दर्ज कराई थी। इस मामले का सफल उदभेदन करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई । इस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार तथा डी० आई०यु० की टीम को भी शामिल किया गया। वही गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ट्रैक्टर चोरी के मास्टरमाइंड योगेंद्र पटेल को पुलिस ने सफलतापूर्वक वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार मास्टरमाइंड के निशानदेही पर प्रकाश तिवारी के पास इस कांड में की गई चोरी ट्रैक्टर जप्त करने के साथ प्रकाश तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त संबंध में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply