लेप्रा आई पॉली क्लीनिक द्वारा लगाया गया नि:शुल्क आँख जांच शिविर।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र का है। जहां दुमदुम पंचायत के पलका गांव में गुरुवार को लेप्रा आई पॉली क्लीनिक द्वारा नि:शुल्क आँख जांच का शिविर लगाया गया। वही दुमदुम पंचायत के मुखिया इस्लाम खां ने शिविर का शुभारंभ फीता काट कर किया। वही दर्जनों की संख्या में आकर ग्रामीणों ने अपने-अपने नेत्र का जांच करवाया। इसी क्रम में मुखिया ने बताया की कल दिनांक 09 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को दुमदुम पंचायत के दुमदुम गांव स्थित मां काली मंदिर के पास समय 11:00 दिन में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। आगे पंचायत के मुखिया ने बताया की पंचायत के प्रत्येक गांवों में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जैसे की 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को गोड़हन गांव के सामुदायिक भवन एवं 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को सारंगपुर गांव के सामुदायिक भवन और 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को ढ़ढ़नियाँ गांव के देवी मंदिर के पास नि:शुल्क नेत्र जांच का शिविर लगाया जाएगा। वहीं लेप्रा आई पॉली क्लीनिक के डॉक्टरों ने बताया की जिनके आंखों से दूर व नजदीक की वस्तुएं ना दिखाई देती हों, आंखों से पानी आता हो, सिर दर्द करता हो, आंखों में जलन होना एवं लाल हो जाना कंप्यूटर या मोबाइल चलाने में सिर में भारीपन होना, तथा मोतियाबिंद का होना इस सबका इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply