महिषी प्रखंड में मीड डे मील रसोईया संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें मजदूर, गरीब और रसोईया संघ के नेता दिलीप ठाकुर द्वारा संबोधित किया गया और कहा गया की रसोईया युनियन की जो मानदेय है वो 1650 रु है जो की एक मजदूर की मजदुरी से भी कम है सरकार गरीबों को घर से बेघर करने में लगी है तथा रसोईया संघ द्वारा निर्णय लिया गया की 9 अगस्त को सहरसा समाहरणालय में आक्रोशित प्रदर्शन किया जाएगा जिससे गरीबों को अपना अधिकार मिले बैठक में शामिल बिजली देवी , रीता देवी, रामभजन सादा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नाम – अंशु कुमार ठाकुर
सहरसा