ई रिक्शा और कार में हुई जोड़ादार टक्कर में वृद्ध व्यक्ति की मौत।
कैमूर। खबर कैमूर जिले के रामगढ़ का है। जहां देवहलियां रोड में इंडियन गैस एजेंसी के समीप ई रिक्शा से चलती कार की टक्कर में एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति लरियां गांव के रहने वाले बगेदु चौधरी बताए जा रहे हैं जिनकी उम्र लगभग 62 वर्ष है। बताया जाता है की व्यक्ति आटो रिक्शा में बैठकर हरबल्लभपुर की तरफ जा रहे थे जहां रामगढ़ बाजार स्थित, देवहलियां रोड में गैस एजेंसी के समीप इ रिक्शा तथा रामगढ़ आ रही कार से हुई जोड़ादार टक्कर जहां ई रिक्शा पलटने से चालक को भी कुछ चोटें आई ,तथा वृद्ध व्यक्ति भी अचेत हो गए जिसके बाद उनको रामगढ़ रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वही परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही मौके पर जिला पार्षद सदस्य बृजेश सिंह उर्फ गोल्डन ने मृत व्यक्ति की शोक संवेदना कर उनके परिवार को ढांढस बंधाया और हर परिस्थिति में साथ रहने का भी आश्वासन दिया।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply