प्लस टू बघेल विद्या मंदिर घटाओं में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का दीक्षांत समारोह के साथ किया गया समापन।
कैमूर। खबर कैमूर जिले का है। जहां चल रहे बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कैमूर भभुआ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का वृक्षारोपण कर किया गया समापन। वही श्री दिलीप कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में प्लस टू बघेल विद्या मंदिर घटाओं में पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन दीक्षांत समारोह के साथ किया गया। प्रशिक्षण में प्रार्थना, झंडा गीत, नियम ,प्रतिज्ञा, आंदोलन की ज्ञान, सलूट ,चिन्ह, बाया हाथ मिलाना, सिद्धांत ,प्राथमिक चिकित्सा ,गांठ, कंपास ,कैंपिंग ,खोज के चिन्ह, आदि की जानकारी दी गई। स्काउट गाइड को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामाशीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होता है, एवं बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं। वही उन्होंने ये भी कहा की आज के समय में वृक्ष लगाना हमारे लिए महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि पेड़ पौधों से हमे अनेको प्रकार के लाभ मिलता है। जैसे की ऑक्सीजन, हवा लकड़ी इत्यादि। वही विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री संजीत कुमार दुबे के द्वारा सभी स्काउट को दीक्षा दिलाई गई। दलनायक अजय कुमार प्रजापति एवं अनिश सिंह के देखरेख में सभी टोलीयों को टेंट लगाने एवं लिट्टी चोखा (भोजन) बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। वहीं टेंट का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। गाइड में पूजा कुमारी अंजली कुमारी रबिता कुमारी मनिषा कुमारी संतोषि , ज्योति, अंजु एवं स्काउट से शुभम कुमार सुमित कुमार दिव्यांशु कुमार आलोक कुमार , हिमांशु ने अपना भरपूर सहयोग किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समापन की गई।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply