जितेन्द्र गौड़
के. पाटन से लेकर लाखेरी तक सज गया मार्ग, अभूतपूर्व होगा ओम बिरला का स्वागत
लाखेरी में होगा नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित
बून्दी – कोटा बून्दी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रविवार को केशवराय पाटन विधानसभा क्षेत्र के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा पग पग पर भव्य स्वागत किया जाएगा। लोकसभा सोशलमीडिया सहसंयोजक मनोज मलिक ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार 4 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे गिरधरपुरा से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जिनका जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा, स्वागत द्वार, मंच, फूल माला, आदि से स्वागत मार्ग सजा दिया गया है। स्वागत के लिए लगभग 200-250 स्वागत द्वार एवं उन पर होर्डिंग लगाकर स्वागत मार्ग सजाया जा रहा है, एवं स्वागत हेतु लगभग सभी तैयारियां को अंतिम रूप शनिवार सांय तक दे दिया जाएगा। बिरला सुबह 9:30 बजे केशवराय मंदिर के दर्शन करेंगे, उसके पश्चात के. पाटन कस्बे में मुख्य बाजार में रोड़ शो करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। लोकसभा सोशलमीडिया सदस्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के पहली बार संसदीय क्षेत्र के आगमन पर पूरा संसदीय क्षेत्र के लोग स्वागत के लिए आतुर है। ओम बिरला शहर में सांय 5 बजे से रोड़ शो करेंगे जो नयापुरा, चुंगी नाका, बाॅटम लेवल, रामधन चौराहा होते हुए बायपास स्थित बालाजी मेरिज गार्डन तक रहेगा, रोड़ शो स्वागत करने लिए कार्यकर्ताओं द्वारा लाखेरी शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। जगह जगह स्वागत द्वार, मंच, होर्डिंग आदि लग गए। रोड़ शो के बाद बालाजी मेरिज गार्डन में नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंद्रगढ़, करवर, लाखेरी, लबान सहित अनेक गांवों के हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहेगे। कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम समापन के बाद भोजन की व्यवस्था भी की गई है। गिरधरपुरा, केशवरायपाटन, अरनेठा, कापरेन, देईखेड़ा, लबान लाखेरी सहित मार्ग में पड़ने वाले दर्जनों गाँवों में ओम बिरला का भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, आमजन आदि द्वारा किया जाएगा।